इस ज़िन्दगी के खेल में
मेरा बस एक ही खिलौना है,
बहुत प्यारा है वो मुझे
सबसे सलोना है।
वो मेरा राजा बेटा है
वो मेरी रानी गुड़िया है,
मेरे आँगन की बस
वो ही एक चिड़िया है।
वो शाम की ठंडक है
वो धूप सलेनी है,
अच्छे तो बहुत हैं दुनिया में
पर वह सबसे सोणी है।
जो शिकन मेरी दूर करे वो
वह माथे की बिंदिया है,
जो सुकून देती मुझे वो
वह आँखों कि निंदिया है।
जो मेरी ज़िन्दगी को महकाए
वह फूल वो है,
उसके कदमों में पड़कर को मखमल सी हो जाए
वह धूल हूँ मैं।
फूल से गिरते हैं
जब वह मुस्कुराती है,
पतझड़ हो जाता है
जब वह रोने लग जाती है।
मन लगता नहीं कहीं फिर
जब भी वह मुझे बुलाती है,
मैं आ नहीं पाती बेटा
पर याद तेरी बहुत आती है।
तेरी अलमारी तो खिलौनों से भरी है
पर मेरे पास बस एक ही खिलौना है,
मेरी ज़िंदगी की खूबसूरती की वजह
तेरा ज़िन्दगी में होना है।
~ संस्कृति
Entry No. THG023
Date 29-10-2020
Also, Read… News, एक गुजारिश, अतीत, त्याग
Author
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
खूबसूरत ❤️😌
Thanks for Your Valuable Feedback