Read Time:8 Minute, 53 Second
ये कहानी है मुकेश एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का और तमन्ना एक हाई सोसायटी की लडकी।
यूं तो दोनों थे बिल्कुल भी उलट जैसे नदी के दो किनारे। जहां मुकेश बनारस का रहने वाला एक शांत स्वभाव वाला लेकिन चुलबुला लड़का था तो वहीं तमन्ना लखनऊ की रहने वाली एक बेबाक लेकिन शालीन लडकी।
हर जवान प्रेम कहानी की तरह ये कहानी भी शुरू हुई एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से, जहां दोनों साथ पढ़ने आते थे या यूं कहे कि अपने दोस्तो का उनकी प्रेम कहानी में साथ निभाने आते थे।
यूहीं मिलते जुलते दोनों में बाते शुरू हुई और ठीक प्रकृति के नियम की तरह दोनों एक दूसरे के लिए लगाव महसूस करने लगे।
हाय हैलो वाली बातचीत धीरे धीरे देर रात तक होने वाली बातों में बदली और बातें मुलाकातों में।
धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और तभी दोनों की ग्रेजुएशन की पढाई खत्म हो गई और तमन्ना आगे की पढ़ाई के लिए कलकत्ता चली गई और मुकेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बनारस में रहा। कुछ इस तरह वो दोनों प्यार करने वाले दूर हो गए। मगर इस दूरी से उनकी मोहब्ब्त कम नहीं हुई बल्कि इस दूरी ने दोनों की मोहब्ब्त को और बढ़ा दिया।
जल्दी ही दोनों के घर वालो को भी उनकी मोहब्बत का पता चल गया और शुरुआत में तमन्ना के घरवाले इस रिश्ते के लिए राज़ी थे मगर मुकेश के घरवाले रिश्ते के लिए राज़ी नहीं थे लेकिन फिर दोनों के मनाने के बाद मुकेश के घर वाले भी उन दोनों की शादी के लिए मान भी गए दोनों की सगाई भी कर दी गई।
तमन्ना की पढ़ाई पूरी होते ही दोनों की सगाई कर दी जाती है और सगाई के कुछ महीनों बाद ही मुकेश की एक अच्छे पद पर नौकरी लग गई। दोनों की शादी का समय पास आ रहा था और दोनों ही अपनी शादी को लेकर बहुत ही उत्साहित थे।
उन दोनों की सगाई के कुछ समय बाद तमन्ना के माता पिता ने उसकी बड़ी बहन श्रुति की भी शादी कर दी थी, लेकिन धीरे धीरे श्रुति के पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा और वो उसे रोज मारने पीटने लगा। जिससे की एक दिन अचानक रहस्यमय तरीके से उसकी मौत हो जाती है, या फिर यूं कहे के उसके पति के हाथों ही उसकी मौत हो जाती है।
इस घटना ने तमन्ना के माता पिता को पूरी तरह से हिला दिया था। अब वे लव मैरिज के बिल्कुल खिलाफ हो गए थे क्योंकि उनकी लाडली बेटी की जान उसके ही आशिक़ ने ले ली थी। तमन्ना की सगाई मुकेश के साथ हो गई थी और उन्हें मुकेश अपना सा भी लगता था लेकिन रिश्तेदारों से ये न देखा गया और उन्होंने तमन्ना के माता पिता के मन में मुकेश के लिए जहर भरना शुरू कर दिया।
धीरे धीरे उनकी बातो में तमन्ना के पिता आ गए और मुकेश से तमन्ना की शादी तोड़ने की बात सोचने लगे लेकिन वो अपनी बेटी की खुशी भी चाहते थे मगर जैसे ही तमन्ना को इस बात की भनक लगी कि उसके घरवाले उसकी शादी तोड़ने के बारे में सोच रहे है तो उसने अपने घरवालों के ख़िलाफ़ बगावत कर दी। दोनों का प्यार बिल्कुल सच्चा था और ये बात तमन्ना की मां भी बखूबी जानती थी।
लेकिन अपनी बड़ी बेटी की मौत से वो भी दुःखी थी। तो उन्होंने अपने दिल की बात मुकेश से जा के कह दी और उन्होंने मुकेश से उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी चीज मांग ली। उन्होंने मुकेश से कहा कि वो तमन्ना से खुद ही रिश्ता तोड़ दे लेकिन मुकेश भी ये बात जानता था कि तमन्ना उससे कितना प्यार करती है। वो कभी उसे नहीं छोड़ेगी, तब उसने अपने प्यार का बलिदान देने के लिए एक योजना बनाई जो की उसे तमन्ना की नज़रों में गिरा दे और वो खुद ही उसे छोड़ कर अपने माता पिता की पसन्द के लड़के से शादी कर ले।
उसने अपने एक दोस्त से तमन्ना को ये झूठी खबर दिलवाई की वो उसे धोखा दे रहा है। मगर फिर भी तमन्ना को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ और उसने ये बात खुद मुकेश से पूछी। जिसे मुकेश ने पहले नकार दिया क्योंकि वो जानता था कि तमन्ना इतनी आसानी से उससे दूर नहीं जाएगी। तब मुकेश ने अपने दोस्त पवन की मदद से कुछ ऐसा किया जिसने तमन्ना को उससे दूर कर दिया। उसने अपने घर पर दो लडकियो को बुलवाया और अबकी बार पवन से उसे फोन करवाया के अगर उसे यकीन न हो तो वो उसके घर जाकर देख ले कि उसकी मोहब्ब्त उसका होने वाला जीवनसाथी कैसा है और वो उसकी पीठ पीछे क्या कर रहा है।
जैसे ही तमन्ना मुकेश के घर पहुंचती है तो वो उसे उन लडकियो से साथ बिस्तर में देख कर टूट जाती है और मुकेश को खूब भला बुरा बोलकर और अपनी सगाई तोड़कर अपने घर आती है और अपनी मां से लिपट कर खूब रोती है।
मुकेश अपनी मोहब्बत का बलिदान तो कर देता है लेकिन वो तमन्ना को डोली में बैठकर जाते देख खुद को सम्भाल नहीं पाता है और वो शराब के नशे में रहने लगता है। एक दिन शराब पीकर घर लौटते वक़्त उसकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाता है जिसमें उसके सर पर काफी गहरी चोटें आती है और वो पागल हो जाता है मगर इस पागलपन में भी वो अपनी मोहब्ब्त को नहीं भूलता है।
कुछ महीने बाद तमन्ना अपने पिता की पसंद के लड़के से शादी कर लेती है। लेकिन इस बार एक बार फिर से तमन्ना के पिता का फैसला गलत साबित होता है। मुकेश से रिश्ता तोड़कर उन्होंने जिस लड़के से तमन्ना की शादी की थी वो और उसके परिवार वाले दहेज के लालची होते है। वे लोग शादी के कुछ महीनों बाद ही तमन्ना को दहेज के लिए मारने पीटने लगे जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है। एक बार फिर से उनके गलत फैसले की वजह से उनकी लाडली बेटी की जान चली गई।
तमन्ना की मौत की खबर को अखबार में पढ़ कर मुकेश ठीक हो जाता है और गुस्से में तमन्ना कर पिता को फोन करके खूब अनाप शनाप बोलता है। लेकिन जब उसे अपनी गलती का एहसास होता है तो वो उसके पिता से माफी मांगने की बजाए अस्पताल की बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर लेता है।
तमन्ना की मौत के बाद मुकेश की बातों ने तमन्ना के पिता को अंदर तक झकझोड़ दिया था। और जब उन्हें मुकेश की मौत की भी खबर मिली तो उन्हें और गहरा सदमा पहुंचा। इस सदमे से उसके पिता को भी दिल का दौरा पड़ जाता है और उनकी भी मौत हो जाती है।
कुछ इस तरह से हालातो ने एक बार फिर से दो प्यार करने वाले को जुदा तो किया ही लेकिन साथ ही साथ तीन बेकसूर जाने भी ले ली। ©️ Ultimate loser
यूं तो दोनों थे बिल्कुल भी उलट जैसे नदी के दो किनारे। जहां मुकेश बनारस का रहने वाला एक शांत स्वभाव वाला लेकिन चुलबुला लड़का था तो वहीं तमन्ना लखनऊ की रहने वाली एक बेबाक लेकिन शालीन लडकी।
हर जवान प्रेम कहानी की तरह ये कहानी भी शुरू हुई एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से, जहां दोनों साथ पढ़ने आते थे या यूं कहे कि अपने दोस्तो का उनकी प्रेम कहानी में साथ निभाने आते थे।
यूहीं मिलते जुलते दोनों में बाते शुरू हुई और ठीक प्रकृति के नियम की तरह दोनों एक दूसरे के लिए लगाव महसूस करने लगे।
हाय हैलो वाली बातचीत धीरे धीरे देर रात तक होने वाली बातों में बदली और बातें मुलाकातों में।
धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और तभी दोनों की ग्रेजुएशन की पढाई खत्म हो गई और तमन्ना आगे की पढ़ाई के लिए कलकत्ता चली गई और मुकेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बनारस में रहा। कुछ इस तरह वो दोनों प्यार करने वाले दूर हो गए। मगर इस दूरी से उनकी मोहब्ब्त कम नहीं हुई बल्कि इस दूरी ने दोनों की मोहब्ब्त को और बढ़ा दिया।
जल्दी ही दोनों के घर वालो को भी उनकी मोहब्बत का पता चल गया और शुरुआत में तमन्ना के घरवाले इस रिश्ते के लिए राज़ी थे मगर मुकेश के घरवाले रिश्ते के लिए राज़ी नहीं थे लेकिन फिर दोनों के मनाने के बाद मुकेश के घर वाले भी उन दोनों की शादी के लिए मान भी गए दोनों की सगाई भी कर दी गई।
तमन्ना की पढ़ाई पूरी होते ही दोनों की सगाई कर दी जाती है और सगाई के कुछ महीनों बाद ही मुकेश की एक अच्छे पद पर नौकरी लग गई। दोनों की शादी का समय पास आ रहा था और दोनों ही अपनी शादी को लेकर बहुत ही उत्साहित थे।
उन दोनों की सगाई के कुछ समय बाद तमन्ना के माता पिता ने उसकी बड़ी बहन श्रुति की भी शादी कर दी थी, लेकिन धीरे धीरे श्रुति के पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा और वो उसे रोज मारने पीटने लगा। जिससे की एक दिन अचानक रहस्यमय तरीके से उसकी मौत हो जाती है, या फिर यूं कहे के उसके पति के हाथों ही उसकी मौत हो जाती है।
इस घटना ने तमन्ना के माता पिता को पूरी तरह से हिला दिया था। अब वे लव मैरिज के बिल्कुल खिलाफ हो गए थे क्योंकि उनकी लाडली बेटी की जान उसके ही आशिक़ ने ले ली थी। तमन्ना की सगाई मुकेश के साथ हो गई थी और उन्हें मुकेश अपना सा भी लगता था लेकिन रिश्तेदारों से ये न देखा गया और उन्होंने तमन्ना के माता पिता के मन में मुकेश के लिए जहर भरना शुरू कर दिया।
धीरे धीरे उनकी बातो में तमन्ना के पिता आ गए और मुकेश से तमन्ना की शादी तोड़ने की बात सोचने लगे लेकिन वो अपनी बेटी की खुशी भी चाहते थे मगर जैसे ही तमन्ना को इस बात की भनक लगी कि उसके घरवाले उसकी शादी तोड़ने के बारे में सोच रहे है तो उसने अपने घरवालों के ख़िलाफ़ बगावत कर दी। दोनों का प्यार बिल्कुल सच्चा था और ये बात तमन्ना की मां भी बखूबी जानती थी।
लेकिन अपनी बड़ी बेटी की मौत से वो भी दुःखी थी। तो उन्होंने अपने दिल की बात मुकेश से जा के कह दी और उन्होंने मुकेश से उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी चीज मांग ली। उन्होंने मुकेश से कहा कि वो तमन्ना से खुद ही रिश्ता तोड़ दे लेकिन मुकेश भी ये बात जानता था कि तमन्ना उससे कितना प्यार करती है। वो कभी उसे नहीं छोड़ेगी, तब उसने अपने प्यार का बलिदान देने के लिए एक योजना बनाई जो की उसे तमन्ना की नज़रों में गिरा दे और वो खुद ही उसे छोड़ कर अपने माता पिता की पसन्द के लड़के से शादी कर ले।
उसने अपने एक दोस्त से तमन्ना को ये झूठी खबर दिलवाई की वो उसे धोखा दे रहा है। मगर फिर भी तमन्ना को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ और उसने ये बात खुद मुकेश से पूछी। जिसे मुकेश ने पहले नकार दिया क्योंकि वो जानता था कि तमन्ना इतनी आसानी से उससे दूर नहीं जाएगी। तब मुकेश ने अपने दोस्त पवन की मदद से कुछ ऐसा किया जिसने तमन्ना को उससे दूर कर दिया। उसने अपने घर पर दो लडकियो को बुलवाया और अबकी बार पवन से उसे फोन करवाया के अगर उसे यकीन न हो तो वो उसके घर जाकर देख ले कि उसकी मोहब्ब्त उसका होने वाला जीवनसाथी कैसा है और वो उसकी पीठ पीछे क्या कर रहा है।
जैसे ही तमन्ना मुकेश के घर पहुंचती है तो वो उसे उन लडकियो से साथ बिस्तर में देख कर टूट जाती है और मुकेश को खूब भला बुरा बोलकर और अपनी सगाई तोड़कर अपने घर आती है और अपनी मां से लिपट कर खूब रोती है।
मुकेश अपनी मोहब्बत का बलिदान तो कर देता है लेकिन वो तमन्ना को डोली में बैठकर जाते देख खुद को सम्भाल नहीं पाता है और वो शराब के नशे में रहने लगता है। एक दिन शराब पीकर घर लौटते वक़्त उसकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाता है जिसमें उसके सर पर काफी गहरी चोटें आती है और वो पागल हो जाता है मगर इस पागलपन में भी वो अपनी मोहब्ब्त को नहीं भूलता है।
कुछ महीने बाद तमन्ना अपने पिता की पसंद के लड़के से शादी कर लेती है। लेकिन इस बार एक बार फिर से तमन्ना के पिता का फैसला गलत साबित होता है। मुकेश से रिश्ता तोड़कर उन्होंने जिस लड़के से तमन्ना की शादी की थी वो और उसके परिवार वाले दहेज के लालची होते है। वे लोग शादी के कुछ महीनों बाद ही तमन्ना को दहेज के लिए मारने पीटने लगे जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है। एक बार फिर से उनके गलत फैसले की वजह से उनकी लाडली बेटी की जान चली गई।
तमन्ना की मौत की खबर को अखबार में पढ़ कर मुकेश ठीक हो जाता है और गुस्से में तमन्ना कर पिता को फोन करके खूब अनाप शनाप बोलता है। लेकिन जब उसे अपनी गलती का एहसास होता है तो वो उसके पिता से माफी मांगने की बजाए अस्पताल की बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर लेता है।
तमन्ना की मौत के बाद मुकेश की बातों ने तमन्ना के पिता को अंदर तक झकझोड़ दिया था। और जब उन्हें मुकेश की मौत की भी खबर मिली तो उन्हें और गहरा सदमा पहुंचा। इस सदमे से उसके पिता को भी दिल का दौरा पड़ जाता है और उनकी भी मौत हो जाती है।
कुछ इस तरह से हालातो ने एक बार फिर से दो प्यार करने वाले को जुदा तो किया ही लेकिन साथ ही साथ तीन बेकसूर जाने भी ले ली। ©️ Ultimate loser

Ultimate Loser
About Post Author
Sachin Gupta
Law graduated in 2019, Practicing as an advocate in Delhi. Presently, I want to post my ideas.
Author
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
काफ़ी गहरी बात लिख दी भाई… क्या कहना चाहिए समझ नहीं आ रहा. बस पढ़कर लगा जैसे किसी अपने कि या खुद की ही कहानी हो… दिल को छू गई ये बात. और पता नहीं क्यों अंदर से लग रहा है कि ये किसी की कहानी रही होगी… या हो सकती है. क्योंकि इस तरह के वाक्ये होते रहते हैं. अक्सर सच्चे प्यार को धोखे से मात खानी पड़ती है… या समाज से. खेर!!.. एक बार फिर कहूँगा की काफ़ी अच्छी कहानी है. ❣️
Aapka bahut-bahut sukariya…!
आपका बहुत बहुत आभार। ऐसे ही आप सभी हमें अपना प्यार और साहस देते रहे। जिससे हम पूरी दुनिया भर के लोगों को अपने साथ जोड़ सके।